बड़हलगंज, गोरखपुर। सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक बड़हलगंज मे भरत मिलाप देखने डीह स्थान से लेकर हनुमान गढ़ी मुहल्ला, सोती चौराहा, बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, मछली हट्टा, लेटाघाट तक लोगो का हुजूम उमड़ा था।
14 वर्ष का वनवास काट कर जब प्रभु श्रीराम माता जानकी व भैय्या लक्ष्मण के साथ लौटते है तो रामलीला कमेटी बड़हलगंज की तरफ से भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित होता है।
मिलाप के दौरान जहा श्रीराम व भरत का मिलाप देखकर जनमानस के आंसू निकलने लगे तो वही उपस्थित लोगो ने जै श्रीराम का जयघोष लगाया।
वही भरत मिलाप कमेटी के नेतृत्व में बादशाहपुर, देवरिया व गोरखपुर की तीन चौकी डांस भरत मिलाप जुलूस मे आकर्षण का केंद्र रही। अपने भक्तिपूर्ण कार्यक्रम से उन्होने भीड़ को पूरी रात रोके रखा। मुख्य अतिथि सर्जन डा. मनोज यादव ने कहा कि भरत मिलाप बड़े भाई का छोटे भाई के प्रेम को न सिर्फ दर्शाता है। बल्कि भाईयों मे एकता की प्रेरणा भी देता है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता, अमित मद्देशिया, श्रवण जायसवाल, अशोक जायसवाल, आलोक कसेरा आदि के साथ कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अपनी फोर्स के साथ मौजूद रहे।