
जनपद चन्दौली, ब्लाक चहनिया, ग्रामसभा सराय रसूलपुर निवासी छात्र नेता काशी विद्यापीठ सम्राट अक्षय पाल के नेतृत्व में समाज में फैल रही कुरितियां बाल श्रम,बाल विवाह, दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वच्छता, वृक्षारोपण, मताधिकार एवं नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सैंकड़ों ग्रामसभाओं में तिरंगा साईकिल यात्रा निकालर स्कूल,कोचिंग एवं, जनचौपाल के माध्यम से छात्र- छात्राओं को जागरूक किये! सम्राट अक्षय पाल ने कहा कि पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात करके जल्द ही एक विद्यालय का निर्माण करेंगे! साथ ही इस यात्रा को सहयोग देने के लिए जनपद चंदौली के जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक एवं सकलडीहा विद्यायक प्रभु नारायण सिंह यादव जी विशेष आभार व्यक्त किया!