महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम बुढन्त पुर, चैनपुर बडेरिया, भाँगहा कला, भम्भरी में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने किये लिए जागरूकता रैली निकाली गई। मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली ग्राम पंचायत अधिकारी व स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिल कर ग्रामीणों को जागरूक किया । मतदान करने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। उन्होंने अपील किया कि 25 मई को सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें। राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान करना है जरूरी, के नारों से बुलंद किया। युवाओं को उनके मताधिकार के बारे में बताया मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि “यह लोकतंत्र का परिणाम है कि आप अपने प्रतिनिधि से प्रश्न पूछ सकें। मतदान के पर्व में सभी लोग उत्साहित होकर टोली बनाकर मतदान करने के लिए जरूर निकले। पहले मतदान फिर जलपान के संग संकल्प के साथ मतदान बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने के लिए सब को जागरूक करने के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम लाल, रजनीकांत, अनिल कुमार प्रथम ग्राम प्रधान विनय मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।