
गाजियाबाद श्री अनुराग मिश्र उप श्रम आयुक्त, उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि
उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में निर्माण श्रमिकों को जागरूक किये जाने एवं हितलाभवितरण हेतु आर० के० वैक्चिट हॉल, जी०टी० रोड, गाजियाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव शर्मा, मा० विधायक, सदर, गाजियाबाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनुराग मिश्र, उप श्रम आयुक्त, गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद द्वारा की गयी।
उप श्रम आयुक्त, गाजियाबाद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन किये जाने एवं अधिक से अधिक पंजीयन कराये जाने हेतु अपील की गयी। सहायक श्रम आयुक्त श्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत लाभ लिये जाने हेतु जागरूक किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री संदीप कुमार सिंह द्वारा बोर्ड में पंजीयन कराये जाने की प्रकिया एवं श्रमिकों की पात्रता श्रेणी, बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संजीव शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लिये जाने हेतु आव्हान किया गया तथा अवगत कराया गया कि सरकार समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े श्रमिक वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि द्वारा गिग वर्कर्स का भी अधिक से अधिक पंजीयन कराये जाने का आव्हान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 03, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के अन्तर्गत 02. कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 05 एवं निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अन्तर्गत 02 (कुल 12) लाभार्थियों को धनराशि रू० 8,08,000/- (आठ लाख आठ हजार रू० मात्र) का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० रूपाली, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री संजीव शर्मा, मा० विधायक सदर, गाजियाबाद, श्री पवन शर्मा, मंण्डल अध्यक्ष, विजय नगर गाजियाबाद, श्री अनुराग मिश्र, उप श्रमायुक्त, श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रमायुक्त, श्री संदीप कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री हंस राज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, डा० रूपाली, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं निर्माण साइट वी०वी०आई०पी० से श्री सुभाष भट्टी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए श्री अनुराग मिश्र, उप श्रम आयुक्त, गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित निर्माण श्रमिकों से यह अपील की गयी कि यदि उन्हें पंजीकरण कराने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही है, तो कार्यालय उप श्रम आयुक्त, लोहिया नगर, गाजियाबाद में आकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।