देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

विपणन केंद्र मुबारकपुर मे बुनकरो की जागरूकता  बैठक हुई आयोजित

आजमगढ/मुबारकपुर हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग भाग के तत्वावधान मे सोमवार को विपणन केंद्र मुबारकपुर मे बुनकरो की जागरूकता बैठक आयोजित हुई, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव उपस्थित हुए। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हथकरघा एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना,झलकारी बाई कोरी हथ०एवं पावरलूम विकास योजना तथा हथकरघा बुनकर विद्युत छूट योजना, प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना, हथ०बुन०बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी बुनकरो को दी।उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओ के रजिस्ट्रेशन की तिथी समाप्त हो गई थी। गत दिनो विधान सभा शीतकालीन सत्र के समय विभागीय मंत्री राकेश सचान से मिलकर तिथि बढाने का अनुरोध किया,जिसे मंत्रीजी ने मान लिया और विभागीय आदेश भी पारित कर दिया।सहायक आयुक्त उद्योग मऊ अरविंद सिंह ने बताया कि विधायक जी के प्रयास से एक बार फिर योजनाओ की तिथी बढा दी गई है।इस अवसर पर अरविंद सिंह, कमर आजमी,इफ्तेखार अहमद मुनीम, शाहनवाज अहमद, जयराम प्रधान,मोहम्मद सालिम सहित विभागीय कर्मचारी व दर्जनो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button