ललितपुर- अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम की ललितपुर शाखा द्वारा श्री क्षेत्रपाल जी मंदिर के प्रांगण में भगवान महावीर स्वामी के जीवन एवं उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 8 से 10 वर्ष के बच्चों के मध्य एवं भाषण प्रतियोगिता 15 वर्ष से अधिक बच्चों एवं महिलाओं के बीच आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। विजयी प्रतिभागियों को दिनांक 22 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से श्री अभिनन्दनोदय अतिशय क्षेत्र के विशाल मंच पर भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर सभी मंदिरों की पाठशालायों के बच्चों द्वारा दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत पुरुस्कार वितरित किए गए । जिसमे फोरम के सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम पुरुस्कार वितरण में अपना योगदान प्रदान किया भाषण प्रीतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार आकांक्षा जैन ने, द्वितीय पुरुस्कार गीतांशी जैन ने व तृतीय पुरुस्कार अनामिका जैन एवं स्मृति जैन ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया वही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार पर्व जैन, अनिकेत जैन व सिद्धी जैन ने संयक्त रूप से व द्वितीय पुरुस्कार परिधि जैन एवं आशि जैन ने संयक्त रूप से व तृतीय पुरुस्कार आरोही जैन,हर्ष जैन,रिम्पी जैन व अतिशय मोदी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया कार्य क्रम में प्रमुख रूप से दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष डा अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन भारत गैस, संयोजक सनत जैन खजुरिया, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सी ए के आलावा सम्पूर्ण दिगम्बर जैन पंचायत के पदाधिकारियों एवं सभी मंदिरों के प्रवंधकों के साथ जैन बैंकर्स फोरम के सनत कुमार जैन खजुरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , विजय कुमार जैन शाखा अध्यक्ष, राज कुमार जैन शाखा मंत्री, गौरव जैन शाखा कोषाध्यक्ष , रमेश जैन शाखा उपाध्यक्ष, दिलीप जैन, महिपाल जैन, प्रतीक जैन, अशोक कुमार जैन सदस्यगण उपस्थित रहे