November 28, 2024

Pahal Today

परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने पर विद्यालय पर भी होगी कार्यवाही – लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर कोई फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देने में सफल न हो, इसके लिए बोर्ड की ओर से पूरी सख्त व्यवस्था की जा रही है। ऐसे परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र जारी करने वाले विद्यालय को डीबार किया जाएगा। परीक्षा की निगरानी के लिए मुख्यालय स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में प्रत्येक कम्प्यूटर पर न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 16 परीक्षा केंद्रों के सतत निरीक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए राजकीय विद्यालय के दो-दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा के दौरान अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर अनुचित स्थिति दिखाई देगी सीसीटीवी निष्क्रिय होने पर इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल दी जाएगी। इसकी सूचना सचल दलों को भी दी जाएगी। जिला स्तर पर बनाए गए इस कंट्रोल रूम की निगरानी जिलाधिकारी की ओर से नामित किसी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य द्वारा केंद्र में लगे डीवीआर का स्टेटिक आईपी ऐड्रेस, उनकी यूजर आईडी एवं पासवर्ड एक सील बंद लिफाफे में परीक्षा प्रारंभ होने के एक माह पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था होनी अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला एवं मंडल स्तर के सचल दल अधिकारी परीक्षा अवधि में किसी भी तिथि एवं विषय की परीक्षा का निरीक्षण कर सकेंगे।

परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने पर विद्यालय पर भी होगी कार्यवाही –...