November 21, 2024
8

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद विधानसभा के लाइनपार क्षेत्र में रोड शो किया। बतौर सीएम किसी ने भी यहां शो नहीं किया है। सीएम योगी ने पहली बार यहां के रोड शो में आकर लाइन पार क्षेत्र के लोगों में जोश भर दिया है। इस दौरान सीएम योगी का जोरदार स्वागत हुआ और योगी-योगी के जमकर नारे लगे।
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर एक जनसभा को शहरी क्षेत्र में पहले ही करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लाइनपार रोड शो के माध्यम से मतदाताओं को साधा। करीब 1200 मीटर लंबे रोड शो में व्यापारियों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। स्वागत में स्थानीय हर वर्ग, हर समाज, आर डब्लू ए, रामलीला समितियां, एनजीओ, शिक्षण संस्थान, रेहड़ी पटरी संगठन, ऑटो चालक संगठन, महिला संगठन, युवा संगठन, अपने सांस्कृतिक परिवेश में भिन्न भिन्न राज्यों के संगठन ने अपनी पूरी ताकत लगाकर सीएम योगी के रोड शो ऐतिहासिक बनाने का किया है।
मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन में पहुंचे। इसके बाद वह काफिले के साथ शहर से होते हुए रोड शो स्थल विजय नगर पहुंचे।
इसके बाद मुख्यमंत्री रथ अथवा खुले वाहन में सवार हुए। इनके साथ गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, महापौर सुनीता दयाल,राज्यमंत्री बृजेश सिंह, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,प्रत्याशी संजीव शर्मा भी वाहन में मुख्यमंत्री के साथ रहे।
वहीं, शाम 4:40 बजे चाणक्य चौक से रोड शो शुरू हुआ, होते हुए डीएवी चौक प्रताप विहार पर 6:50 बजे पहुंचा।
चुनाव संयोजक के नाते रोड शो के संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री के संबोधन की तैयारी भी की गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव के चलते मुख्यमंत्री का संबोधन नहीं हुआ। वह पदाधिकारियों से मिलकर वहां से रवाना हो गए।
इस दौरान पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर पार्षद राजीव शर्मा सुनील यादव, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, बलदेव राज शर्मा,पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही, पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, अमर दत्त शर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, हातम सिंह नागर,महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, बॉबी त्यागी, प्रदीप चौधरी, चमन चौहान, धीरज शर्मा, उदिता त्यागी,मीना भंडारी, प्रियंका प्रियदर्शनी, रेनू चंदेला, आदि मौजूद रहे।
गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, बजते रहे धार्मिक गीत, उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो करीब सवा किलोमीटर का था, जो 50 मिनट में संपन्न हो गया। रास्ते में 15 से अधिक जगहों पर डीजे लगे हुए थे, जिनमें धार्मिक भजनों पर समर्थक डांस करते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही पार्टी झंडा लहराकर जयश्रीराम के जयकारे और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए रहे थे।
मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
प्रताप विहार में प्रवेश करने पर भाजपा नेता हाजी जमालुद्दीन सिद्दकी, एडवोकेट जावेद सैफी, रिजवान खान सहित काफी संख्या में पहुंचे मुस्लिम वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके अलावा बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ के रोड शो में प्रतीक चिन्ह के रूप में समर्थक प्लास्टिक का बुलडोजर लेकर भी पहुंचे।
संत समाज बड़ी संख्या में रोड शो में मुख्यमंत्री योगी के अभिनंदन में पहुंचे।
गाजियाबाद लाइन पार के क्षेत्र में पहली बार योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में रोड शो में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री का स्वयं रोड शो में आना लाइन पार क्षेत्र वासियों के लिए बहुत खुशी प्रदान करने वाला है। क्षेत्र वीडियो में विकास की एक नई उम्मीद जगी है। उन्हें लगता है योगी महाराज के चरण लाइन पर क्षेत्र में पड़ने पर निश्चित रूप से इस क्षेत्र में बदलाव होगा और विकास के कार्य तेजी से कराए जाएंगे जिससे जनजीवन का स्तर सुधरेगा। दूसरी ओर विपक्षी दलों एवं उनके प्रत्याशियों में सन्नाटा छा गया है उन्हें लगता है कि चुनाव के दौरान सीएम योगी ने दूसरी बार गाजियाबाद आकर चुनावी माहौल को गरमाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *