
चंदौसी/ के युवा कलाकारों ने आने वाली महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक भोलेनाथ का भजन यूट्यूब के माध्यम से लोगों पर पहुंचाने का कार्य किया है ये भजन का शीर्षक है हम भोलेनाथ के चेले हमें सोचसमझकर छेड़े। इस महाशिवरात्रि पर ये भजन डीजे पर चलता हुआ नजर आएगा इस भजन को यूट्यूब पर बिपर्व म्यूजिक के नाम के चैनल पर रिलीज किया गया है जिसका रिलीजिंग कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से बड़ी स्क्रीन लगाकर ब्रह्म बाजार स्थित चन्द्रा स्टूडियो के ऑफिस पर हुआ। इस भजन के राइटर ब्रजेश शर्मा मनराज ने बताया कि इस भजन को जनता द्वारा बहुत पसंद किया जायेगा क्योंकि ये भजन आज की पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए बनाया है साथ ही इस भजन में डायरेक्टर का कार्य राजू मंडल, गायक का कार्य सोनू सागर, संपादक का कार्य संतोष यादव ने बखूबी बहुत ही सुंदर तरीके के जिम्मेदारी निभाई है वहीं इस भजन में मुख्य रूप से हनी चन्द्रा पत्रकार एवं उनके साथ सम्भल के अभिनय शुक्ला एंड पार्टी एवं मुरादाबाद के सुमित अघोड़ी एंड पार्टी ने बहुत ही उम्दा किरदार निभाया है साथ ही इस मेकअप का कार्य हिमानी चन्द्रा मेकअप स्टूडियो एवं उनकी टीम ने किया। रिलीज करने के दौरान ब्रजेश शर्मा मनराज, हनी चन्द्रा पत्रकार, राजू मंडल, संजीव वार्ष्णेय, बृजगोपाल वार्ष्णेय, विनय वार्ष्णेय, राजू पहलवान, मयंक वार्ष्णेय, अरविंद प्रजापति, सुमित कुमार आदि मौजूद रहें।