देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

अरशद जमाल ने दी नगरवासियों को ईद की बधाई

पालिकाध्यक्ष ने संयुक्त बैठक कर सफाई, पानी एवं अन्य व्यवस्था का लिया जायजा

मऊ l पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अध्यक्ष कक्ष में ईद के मौके पर जलापूर्ति एवं सफाई आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में सफाई, निर्माण एवं जलकल विभागों की एक विशेष समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ईद की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुयी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सफाई को पूर्ण कराने हेतु बाह्य क्षेत्रों से भी सफाई कर्मचारियों को लाकर सफाई कार्य कराया जा रहा है। ईदगाह जाने वाले मार्गाे की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि खीरी बाग के मेले में ‘‘मेला सहायता केंद्र’’ बनाया जायेगा जहां नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। मेले में लाउडस्पीकर लगाया जाएगा ताकि अनाउंसमेंट कर खो गये बच्चों को उनके अभिभावकों को साैंपा जा सके। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में लगभग 53 ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की जायेगी। जिन ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा होगी उन सभी ईदगाहों पर नगर पालिका परिषद मऊ भी पुलिस के साथ अपने सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगायेगी। त्योहार को मद्देनजर रखते हुये जल जमाव से बचने हेतु ईदगाह के आसपास के सभी क्षेत्रों की नालियों की सफाई करा ली गई है ताकि नमाज को आने जाने वालों को कठिनाई का सामना न हो। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के लगभग सभी नलकूपों पर निजी जनरेटरों की व्यवस्था है, परन्तु जिन 7 नलकूपों पर पालिका के जनरेटर नहीं हैं वहां पर बिजली एवं पानी की आपूर्ति हेतु किराये पर जनरेटर लगाने के आदेश दे दिये गये हैं। नगर पालिका के सभी जेनरेटरों को दुरुस्त कराया जा चुका है ताकि ईद के अवसर पर जलापूर्ति के दौरान बिजली गुल होने या बाधित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था बनी रहे।
श्री जमाल ने बताया कि चूँकि पहले ही जलापूर्ति की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त कर रखने के निर्देशित जलकल इंजीनियर को दे दिये गये थे जिसके चलते ईद की तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्हें पुनः निर्देशित किया गया है कि वे लगातार भ्रमण करते हुये नलकूपों की निगरानी करें ताकि पानी की दिक्कत न हो। ईदुलफित्र एवं नवरात्रि के अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने समस्त नगरवासियों को हार्दिक बधाई दी है। सफाई एवं जलापूर्ति के संदर्भ में आहूत इस समीक्षा बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button