देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

सालाना उर्स मुबारक को लेकर हुई इंतजामिया कमेटी की बैठक 

सासनी।  कस्बा के आशानगर स्थित हजरत अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह पर गत वर्षों की भांति लगने वाले सालाना उर्स मुबारक का आगाज अगले माह चौबीस जनवरी से होने जा रहा है। उर्स मुबारक को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु उर्स इंतजामिया कमेटी की एक आवश्यक बैठक जुमे को गद्दी नशीन सूफी डा.इरशादअली की सरपरस्ती में आशानगर स्थित आस्ताने पर आयोजित की गई।
बैठक में सुल्तानुल आरफीन हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली के चार रोजा इस उर्स में मुकामी व बाहर से बाबा के दीवाने सैकड़ों अकीदतमंद बाबा के दरबार में हाजिरी लगा कर सवाबे दारैन हासिल करने आते हैं। मिनजानिब सूफी डा.इरशाद अली ने बताया उर्स को सफलता पूर्वक मुनाकिव कराने के लिए उर्स इंतजामिया कमेटी के नुमाइंदों को उनके दायित्व सौंप दिए गए हैं। इस मौके पर उर्स की पाकीजगी को देखते हुए नगर पंचायत सासनी से भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष अनुरोध किया गया है। बैठक में इंतजामिया कमेटी के तमाम लोग  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button