November 27, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को हीट-वेव (लू) से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबन्ध किये गये हैं। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने हीट वेव/ लू से बचाव के दृष्टिगत संबंधित जनपदीय अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि अपने विभागीय स्तर से बचाव व राहत कार्य तत्काल सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) भदोही / प्रभारी अधिकारी आपदा कुंवर वीरेंद्र मौर्य को निर्देशित किया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का पानी/शीतल पेय जल, दूर दराज क्षेत्रों में यदि पीने के पानी हेतु लगे हैण्डपम्प खराब हो गये हों तो उनको अविलम्ब ठीक कराया जायें। सार्वजनिक स्थानों पर जहाँ पर लोगों का ठहराव होता हो वहाँ प्याऊ आदि की व्यवस्था करायी जाये। इसके अतिरिक्त यदि हीट-वेव (लू) से किसी भी प्रकार की जन हानि होती है तो तत्काल जॉच कराकर पी०एम० आदि की समुचित कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित कराते हुए अहेतुक सहायता प्रदान की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी तथा सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष चक को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को हीट-वेव (लू) से बचाव हेतु निम्नांकित गतिविधियों को सकिय किया जाना नितान्त आवश्यक है जिसके सम्बन्ध में पूर्व में ही विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये हैं- समस्त राजकीय चिकित्सालयों एवं सी०एच०सी०/पी०एच०सी० ग्रामीण एवं शहरी सभी केन्द्रों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कराते हुए 24×7 कियाशील रखा जाये। 108/102 व अन्य आपात कालीन सेवायें सक्रिय करायें। समस्त राजकीय चिकित्सालयों एवं सी०एच०सी०/पी०एच०सी० ग्रामीण एवं शहरी सभी चिकित्सा केन्द्रों पर ओ०आर०एस० और तरल पदार्थों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाये।समस्त राजकीय चिकित्सालयों एवं सी०एच०सी०/पी०एच०सी० ग्रामीण एवं शहरी सभी केन्द्रों पर जीवन रक्षक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। अतः उपरोक्तानुसार हीट-वेव (लू) से बचाव हेतु तैयारी सुनिश्चित कराते हुए अवगत कराया जाये तथा हीट-वेव से यदि जन हानि होती है तो उसका पी०एम० आदि भी नियमानुसार कराया जाये।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी में भी निजी स्कूलों को खोले जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। अतएव हीट-वेव (लू) को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त स्कूल को अग्रिम आदेशों तक बन्द कराया जाये जिससे किसी भी प्रकार की जन हानि से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता नहर, को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए तालाब / पोखरा आदि को भरा जाना नितान्त आवश्यक है जिससे मवेंशियों एवं अन्य जीव-जन्तु आदि को पानी की सुलभता हो सके।अतः उपरोक्तानुसार हीट-वेव (लू) से बचाव हेतु तत्काल नहर को चलवाकर अवगत कराया जाय।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार,खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय सहित संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि हीटवेव /लू से बचाव व राहत की दृष्टिगत सभी विभागीय तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें।सभी सतर्क व अलर्ट मोड पर रहे। किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना मिलने पर तत्काल समाधान करना सुनिश्चित करें। उपर्युक्त कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता वा लापववाही क्षम्य में नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *