देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

अपना दल एस ने मनाया संत बाबा गाड़के महराज की जयन्ती

भदोही। अपना दल एस के बैनर तले विधानसभा औराई ग्रामसभा गरुलपुर में रविवार को समाज सुधारक बाबा संत गाड़गे महराज की जयन्ती पार्टी के ज़िलाध्यक्ष हरिलाल पाल की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर श्री पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि
भूखों को भोजन, प्यासे को पानी, नंगे को वस्त्र, अनपढ़ को शिक्षा, बेकार को काम, निराश को ढाढस और मूक जीवों को अभय प्रदान करना ही भगवान की सच्ची सेवा है। उन्होंने संत गाडगे बाबा महराज के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महराज जी ने तीर्थस्थानों पर कईं बड़ी-बड़ी धर्मशालाएं इसीलिए स्थापित की थीं ताकि गरीब यात्रियों को वहां मुफ्त में ठहरने का स्थान मिल सके। श्री पाल ने कहा हमारी पार्टी की मुखिया बहन अनुप्रिया पटेल दलित, शोषित, पिछड़ो, किसानो, कमेरो, की लड़ाई के साथ साथ, उन सभी संतो, महापुरुषों, की जन्म जयंती पुरे प्रदेश में अपना दल के बैनर तले मना कर उन सभी समाज के आदर्शो को अपने बीच बने रहने का अवसर देने का काम किया हैं। इस अवसर पर रास्ट्रीय सचिव जय प्रकाश पटेल, प्रदेश सचिव दिगंबर पटेल, प्रदेश सचिव आंनद पटेल, प्रदेश सचिव गुलाब सरोज, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, रूद्र प्रकाश पटेल, महिला मंच जिलाध्यक्ष सरिता गौड़, राधे श्याम गौड़, श्याम नारायण पटेल, विधानसभा अध्यक्ष उदल पटेल, जिला सचिव जवाहर पटेल, डॉ मुनिराज बिंद, संतलाल बिंद, प्रेम सागर पटेल, लालजी पटेल इंद्रजीत पटेल, सुशील शर्मा, रविशंकर पाल, कन्हैया पटेल आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button