अनपरा (सोनभद्र)। थाना अनपरा पुलिस ने कई वर्षों से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा। पुलिस ने बताया कि, थाना अनपरा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 112/1997 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुशील पाठक पुत्र कृष्ण दत्त पाठक निवासी रेनू सागर कॉलोनी थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हो रहा था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त अभियुक्त सुशील पाठक के विरुद्ध वारंट और कुर्की का आदेश जारी किया गया था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में जनपद के वाँछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार 11.12.2024 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट एवं कुर्की के आदेश के क्रम में वारण्टी सुशील पाठक को अनपरा बाजार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा थाना अनपरा सोनभद्र, का0 धर्मेन्द्र पाल थाना अनपरा जनपद सोनभद्र एवं का0 अजीत कुमार थाना अनपरा जनपद सोनभद्र शामिल रहे।