
प्रयागराज।यमुनानगर के अन्तर्गत में नगर पंचायत कोराव स्थित रजनीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम का वितरण एवं वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नगर पंचायत कोराव के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा की लगातार परिश्रम से किसी भी सफलता को अर्जित किया जा सकता है इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए सरदार पटेल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है और निश्चित रूप से यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता प्रमोद मिश्रा प्रयासी ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों से बात करे और बच्चों को किसी भी दशा में अकेले न छोड़े उनसे किसी भी समस्या के सम्बन्ध में बातचीत जरूर करे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बी पी सिंह ने विद्यालय की उपलब्धि को बताते हुए कहा कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा साथ ही साथ नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के तीन छात्रों का सिलेक्शन हुआ और एक बच्चे का सिलेक्शन विद्याज्ञान स्कूल में हुआ।विद्यालय के प्रबन्धक डॉ मनोज कुमार कुशवाहा ने अभिभावकों से अपील की इसी तरीके से विश्वास बनाए रखे और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और अन्य गणमान्य अभिभावक उपस्थित रहे।