सादुल्लाहनगर ( बलरामपुर )वाषिकोत्सव की धूम मे सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को नम आखों से दी विदाई ।
विकासखंड रेहरा बाजार के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सहजौरा के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया,टन टन टन घंटी बजी स्कूल की, तेरी मिट्टी में मिल जांवा, राम आएंगे राम आएंगे, माँ बाप का दिल ना दुखा, राधा रेड रेड गजरा लगाके व सुनौ गौर से दुनियां वालों जैसे कई गीत प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साक्षी, रिचा, गरिमा,मानसी,ज्योति, शिवांगी, सौम्या ,कोमल ,अर्चना,तारावती, खुशी, प्रियंका ,कंगना कश्यप, वर्तिका ,हिना , सोनाक्षी, सोनिया, अंकिता आदि रहे । अतिथि ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रधर पाठक ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय की छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
छात्र -छात्राओं ने कई नाटक एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। मुख्य अतिथि चंद्रधर पाठक,विजय राम यादव, ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया ।प्रधान प्रतिनिधि विजय राम यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति जागृत होती है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल रज्जाक
ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रेमनाथ, अमरपाल ,संध्या सिंह, श्री राम, राम करन,सत्येंद्र, वीरेंद्र ,राबिया, मघई राम ,शिवपूजन ,मुस्ताक अली , राम करन यादव व राजेश कुमार
ने विद्यालय के नौनिहालो व शिक्षकों के प्रयास की सराहना की।