November 21, 2024
26

डी० पी० एस० एच० आर० आई० टी० कैंपस में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वागत गीत , नवदुर्गा वंदना एवं नृत्य के साथ मुख्य अतिथि कौशल एवं विकास मंत्री माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी, पूर्व राज्य सभा सदस्य व विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल जी, श्रीमती दीपांजलि अग्रवाल जी ,उप चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल जी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती वैशाली अग्रवाल जी, आदरणीया प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती नंदिनी शेखर जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका “ड्रीम वीवर” का विमोचन कौशल एवं विकास मंत्री माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी , पूर्व राज्यसभा सदस्य व विद्यालय के चेयरमैन सर श्री अनिल अग्रवाल जी , उपचेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल जी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती वैशाली अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती नंदिनी शेखर जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही उनके द्वारा विद्यालय के योग्य छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
” अनंत शक्ति -Infinite Power -The Journey of Women ” के अंतर्गत नारी शक्ति के आदिकाल से लेकर आज के आधुनिक युग तक स्त्री के सफर की अनंत यात्रा को प्रत्येक युग द्वारा प्रदर्शित किया गया। नवदुर्गा के स्वरूपों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,तत्पश्चात भागीरथ द्वारा गंगा को शिव से मांगना व गंगा अवतरण , अहिल्याबाई, रमाबाई ,लक्ष्मीबाई , रानी चेन्नम्मा का देश व समाज से प्रेम, पन्ना का त्याग , रजिया का शासन आदि नारी विभिन्न स्वरूपों का नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। आज की नारी के डॉक्टर ,इंजीनियर, पुलिस ऑफिसर, वैज्ञानिक और अनेक रूपों का परिचय इसी सशक्तिकरण को दर्शाते हुए किया गया। नारी सशक्तिकरण को दर्शाते भारत के इस नए चेहरे ने अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने कार्यक्रम एवं छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चेयरमैन सर श्री अनिल अग्रवाल जी द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया । उन्होंने अभिभावकों को छात्रों को दिए गए कार्यों में मदद करने एवं उनकी शिक्षा में योगदान की भूरी- भूरी प्रशंसा की व उन्हें छात्रों के जीवन में मील का पत्थर बनने की प्रेरणा दी।
आदरणीया प्रधानाचार्या महोदया ने भी माननीय मुख्य अतिथि , आदरणीय अतिथि गण, सम्मानीय अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में सम्मानीय अतिथियों को धन्यवाद के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किए गए
अतुल भूषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *