
गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा दो के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ह्यग्रफैलोप् कहानी थी, जिसे अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के एग्जीक्यूटिव हैड टीचर सुजैन होम्स ने समस्त अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस समारोह के माध्यम से हमारे छात्रों में आत्मविश्वास, सृजनात्मकता और जोश का विकास होगा। कार्यक्रम का आरंभ छात्रों द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर किया गया। जिसमें छात्रों ने सन् 2024-25 सत्र में हुई विद्यालय की नई उपलब्धियों को उजागर किया । छात्रों ने अपने मोहक अभिनय के द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया कि आत्मविश्वास और हमारी सूझ-बूझ ही हमारा सबसे बड़ा शस्त्र है। इसी के बल पर हम हर समस्या का मुकाबला करके जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं । कहानी एक चूहे की थी । उसे जंगल में लोमड़ी, उल्लू, साँप, खरगोश और कछुआ मिलते हैं जो उसे किसी बहाने से खाना चाहते हैं । चूहा स्वयं को बचाने के लिए एक भयानक पात्र ग्रफैलो को गढ़ता है लेकिन आगे वास्तव मे उस भयानक पात्र ग्रफैलो से उसका मिलन होता है पर चूहा अपनी सूझ-बूझ से स्वये को बचा लेता है। छात्रों के अभिनय, नृत्य तथा संगीत ने सभी का दिल जीत लिया । आमंत्रित अभिभावकों व अतिथिगणों ने छात्रों की इस प्रस्तुति का भरपूर आनन्द उठाया व उनके अभिनय और नृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की । समारोह के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 अरुणाभ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। इसके लिए हमारे नन्हे नन्हे छात्र, अध्यापकगण व अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं । उन्होने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।