
ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज जिला कार्यालय पर जिला चुनाव अधिकारी रामचन्द्र मिश्रा ने प्रदेश चुनाव प्रभारी डा महेंद्र नाथ पाण्डेय के द्वारा मनोनयन पर ललितपुर के जिला अध्यक्ष के रूप में हरिश्चंद्र रावत की घोषणा की । ज्ञातव्य हो कि हरिश्चंद्र रावत सन् छियानवे से भाजपा से जुड़े रहे और वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष थे । जिला चुनाव अधिकारी द्वारा उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा करते ही सभी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं,रंग,गुलाल के साथ करतल धुन से उनका स्वागत किया।इस अवसर पर नव मनोनीत जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व का आभारी हूं जिसने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर विश्वास कर अध्यक्ष जैसा दायित्व सोंपा और में भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि उनका निवास ललितपुर में भी है और वे नियमित रूप से प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर उपस्थित रह कर प्रत्येक कार्यकर्ता से सम्बाद कर संगठन का कार्य करेंगे । ।उनका प्रयास रहेगा कि संगठन के समस्त दायित्व सोंपने हेतु सब ज्येष्ठ कार्यकर्ताओं की सलाह मशविरा लेंगे और इसे सर्वस्पर्शी रखेंगे। संगठन में समाज के हर वर्ग किसान, मजदूर,व्यवसायी, शिक्षक, अधिवक्ता, महिला, युवा,के साथ समाज के हर वर्ग को समाहित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके सामने कुछ माह बाद पंचायत चुनाव आने बाले हैं और उनका प्रयास होगा कि समस्त पदों हेतु योग्य कार्यकर्ताओं को मौका देंगे और यह चुनाव शत प्रतिशत भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन,बरिष्ठ नेता अशोक गोस्वामी,निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जैन,पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष हरीराम निरंजन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला महामंत्री गण महेश श्रीवास्तव भैया,बंशीधर श्रीवास, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,तालबेहट नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार मोंटी, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा,शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, आशीष रावत,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, बसंती लारिया,किरण सैन, लक्ष्मी रावत, ओमशंकर श्रीवास्तव,जिला मंत्री निखिल तिवारी, कौश्तुभ चौबे,युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम,हरीराम राजपूत एड, चन्द्रशेखर पंथ उर्फ चंदू भैया,,टीटू पटैरिया, , ठाकुर महेन्द्र सिंह राजावत, अरविंद कौशिक, विनोद अगरिया,मौनू पश्तोर , शशिशेखर पांडेय,दिनेश गोस्वामी एड, धर्मेश द्विवेदी,आर के विश्वकर्मा,सोनू चौबे, अनुपम चौबे, ध्रुव सिंह सिसौदिया,पार्थ चौबे पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,डा दीपक चौबे,सुरेश कोंते, सुरेश टोंटे,दीपक पाराशर, डा तेजस्व श्रीवास्तव,रुपेश साहू,अमित तिवारी,अजय नायक सिंदवाहा,महावीर दीक्षित,अमन द्विवेदी ,कमलापति रिछारिया , प्रताप विक्रम सिंह यादव,बी आर विश्वकर्मा ,प्रदीप खटीक,अमित नायक, विशाल रावत,अनुज भार्गव, मण्डल अध्यक्ष गण भगतसिंह राठौर, अरुण द्विवेदी,मुलायम सिंह लोधी,नीरज पटैरिया, मेहरबान सिंह पटैल, बृजेश सिंह लोधी, जगभान सिंह राजपूत,भूप्रताप सिंह बुंदेला,रवि खरे,आशु पंडा, बृजेश सिंह राजपूत, हरपाल सिंह सिसौदिया,नरेंद्र कड़की,नीतेश संज्ञा,आलोक मयूर, श्याम बिहारी कौशिक, राहुल सिंह राजपूत,विजय सिंह , आशुतोष सिंह सैंगर,गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, अभिमन्यु सिंह लोधी, विजय सिंह लोधी, पुरोहित महाराज तालबेहट,राहुल साहू खिरिया,अजय सिंह राजपूत, अवतार सिंह लोधी, नासिर मंसूरी,अमरेश गोरा, रामजी मड़वारी,नसीमुद्दीन बाबा,दिवाकर नाथ चौबे, कैलाश सिंह राजपूत, प्रभू दयाल गन्धर्व,पटैरिया महाराज पाह,राहुल चौबे,ई अमन पांडेय,अभिषेक नायक, किंजल्क हुड्डैत,अनुज हुड्डैत,शिवम पाराशर,दीपक वैद्य, मनोज साहू, मंशाराम नायक,अजय नायक ,पवन टैनगा,अनुरागेनद्र सिंह बुंदेला, सचिन साहू, सुनील मिश्रा, विनोद मिश्रा,राज झां आदि उपस्थित रहे।