सासनी। सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनाद अनिल जैसवाल को डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर चयन किया है। जिसे लेकर सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर्ष की लहर दौड गई। बता दें कि फार्मासिस्ट अनिल जैसवाल के उत्कृष्ट कार्यों और उनकी कर्तव्यनिष्ठता को लेकर उन्हें इस पद से नवाजा गया है। फार्मासिस्ट अनिल जैसवाल का अस्पताल स्टाफ द्वारा उनका पुष्पहार पहनकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर जोशीला स्वागत किया गया। अनिल जैसवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला द्वारा उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसे वह पद की गरिमा को रखते हुए फार्मासिस्ट के हित में जो भी कार्य होंगे उनको करेंगे और फार्मासिस्ट यूनियन की जो भी जरूरतें होगी और जो उनकी मांगे होंगी उन्हें सरकार तक पहुंचाने का कार्र करेंगे।