November 28, 2024
5

दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर कला गांव में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने सुबह-सुबह अंबेडकर प्रतिमा की टूटी हुई हाथ को देखा ग्रामीण तत्काल सूचना दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह को दिया और ग्रामीणों ने प्रतिमा के बगल में ही गांव जाने वाली पिच रोड जाम करके धरना प्रदर्शन करने के लिए बैठ गए। सुचना मिलते ही जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह, सी ओ बलराम ,भूडकुड़ा कोतवाल तारावती , थाना अध्यक्ष दुल्लहपुर राजेश बहादुर सिंह अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर बाद जखनिया विधायक बेदी राम भी मौका पर पहुंचे। जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह और बेदी राम विधायक जखनिया एवं अधिकारियों ने ग्रामीणों की बात सुनी ग्रामीणों ने मांग की तत्काल बाबा साहब का नया प्रतिमा लगना चाहिए।मौके पर मौजूद जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह विधायक बेदी राम ने आश्वासन दिया की बहुत जल्दी नई मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी फिलहाल तत्काल में जो मूर्ति खंडित हुई है उसकी मरम्मत करा दी जा रही है।
फिर भी ग्रामीण बात को नहीं मानने को तैयार थे। ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे कि अंबेडकर साहब की स्थापना भीटे की जमीन पर हुई है। और भिटा के जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा किए हुए हैं ।जिससे कार्यक्रम करने में काफी दिक्कत होती है।इस बात पर अड़े थे कि तत्काल भीटे की जमीन को खाली करवाया जाए क्योंकि अंबेडकर साहब की प्रतिमा भी भीटे की जमीन पर स्थापित है ।और पूरे भीटे की जमीन अंबेडकर साहब की पार्क के नाम पर पहले से ही नामित है।
मौके पर अतिक्रमण किए हुए महिला और पुरुषो में कहासुनी होने लगी
जिसको एसडीएम जखनिया ने भीटे की जमीन की तत्काल नापी करवाई और पूरे जमीन खाली करवाई बगल में स्थित मनोरमा देवी की जमीन जो भीटे से सटी हुई थी उसके कुछ दीवाल हिस्सों को तोड़ा दिया गया। इस बात से नाराज मनसा देवी ने एसडीएम से आग्रह किया कि हमारे साथ न्याय करते हुए हमारा जो काश्तकारी का जमीन है उसको दे दिया जाए मैं भीटे की जमीन को खाली कर देती हूं।इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी पैमाइश में भीटे के जमीन को खाली करवाया गया और मंशा देवी की हिस्से की जमीन को मंशा देवी को नापी करके कब्जा करवा दिया गया।
भीटे की जमीन को खाली करवाने में प्रशासन के छूटे पसीने:
हरदासपुर कला में अंबेडकर पार्क की नामित भिटे की जमीन को प्रशासन द्वारा खाली करवाया गया।इस दौरान लगातार ग्रामीण और प्रशासन में होती रही परंतु प्रशासन में ग्रामीणों को समझाया बुझा करके पक्की पैमाइश करते हुए भीटे के जमीन को खाली करवाया इस निर्णय को अंबेडकर पार्क के समिति के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा एसडीएम जखनिया की काफी सहराना की गई और अंत में ग्रामीण और प्रशासनों की आपसी संबंध अच्छी से बनते हुए सारे मामले को शांतिपूर्ण निपटारा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *