
गाजीपुर, — जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में जनपद गाजीपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अभियान के दौरान थाना बहरियाबाद, भांवरकोल, रेवतीपुर, बरेसर, दिलदारनगर, जंगीपुर, मरदह, नोनहरा, मुहम्मदाबाद, शादियाबाद सहित जनपद के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों के ग्राम, कस्बों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया।
कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों — 1090 (वूमेन पावर लाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 101 (अग्निशमन), 102/108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) एवं 1930 (साइबर हेल्पलाइन) की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही नए कानून बीएनएस, बीएनएसएस के बारे में जानकारी प्रदान की गई। स्थानीय थानों पर मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से पंपलेट बांटकर निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना जैसी सरकारी योजनाओं के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया गया।