
गाजीपुर -आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी एस राजलिंगम की अध्यक्षता मे जनपद मे ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम 2.0 वृक्षारोपण महा अभियान की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक तहसील सैदपुर सभागार मे अयोजित की गयी।
बैठक के दौरान आयुक्त महोदय नें 09 जुलाई को होने वाले पौधरोपण के सम्बन्ध में समस्त तैयारियों यथा- विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप स्थलों का चिन्हांकन, गडढा खुदान, सम्बन्धित विभाग द्वारा नर्सरी से पौध प्राप्त करने की स्थिति, मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने वाले पौधरोपण के स्थलों का चिन्हांकन, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत एकता वन, आक्सी वन शौर्य वन, एक्सपेस वे वृक्षारोपण, त्रिवेणी वन, पवित्र धारा वन , अटल वन, ग्राम वन, बाल वन, एकलव्य वन, गोपाल वन, रक्षाबन्धन वन, युवा वन, एक पेड़ गुरू के नाम, खाद्य वन, शक्ति वन एवं मित्र वन आदि स्थलों का चिन्हांकन आदि के सम्बन्ध जानकारी ली एवं विभिन्न विभागो द्वारा पौध उठान के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधरोपण करने के साथ हरितिमा अमृत ऐप के माध्यम से वृक्षारोपण की जिओ-टैगिंग का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इसमे किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी जो भी पौध उठान हुए है उसका निर्धारित स्थल पर रोपण किया जाये। उन्होने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करायें तथा सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही साथ रोपित पौधों को जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, उसे सभी विभाग जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। बैठक के पश्चात आयुक्त महोदय ने तहसील परिसर मे महोबनी का पौधरोपण किया।
बैठक मे प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने बताया गया कि वर्ष 2025-26 हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी के आह्वाहन पर प्रदेश मे 37 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित है जिसकी पूर्ती के लिए 09 जुलाई 2025 को वृहद वृक्षारोपण की तिथि निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि को जनपद मे वन विभाग द्वारा 10 लाख 50 हजार व अन्य विभाग द्वारा 33 लाख 14 हजार एक सौ कुल 43 लाख 64 हजार एक सौ पौधो का रोपण जनपद के 28 विभागो एवं जनसहभागिता से किया जायेगा।
उन्होने बताया कि जनपद मे 7931 चयनित स्थलो पर पॉच सबसे बडे लक्ष्य वाले विभाग जिसमे वन विभाग 1050000, ग्राम्य विकास 2130000, राजस्व विभाग कृषि विभाग 571300, उद्यान 221000, पर्यावरण 151000 के अतिरिक्त नगर विकास 23000, रेशम विभाग 23000, उच्च शिक्षा 19000, लोक निर्माण 11000, स्वास्थ्य विभाग 10000, उद्योग विभाग 17000,सहकारिता विभाग 7980 , पशुपालन विभाग 7000, रक्षा विभाग 4000, प्राविधिक शिक्षा 5000, उर्जा विभाग 5320, माध्यमिक शिक्षा 11000, बेसिक शिक्षा 21700, श्रम विभाग 3000, नमामि गंगे एव ग्रामीण जलापूर्ती 12000, गृह विभाग 7000 ओरियन्टल इन्स्ट्रक्चर प्रा0लि0 53800, लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष पौधो का शत-प्रतिशत उठान किया जा चुका है। उन्होने बताया कि वन विभाग द्वारा गंगा व उसकी सहायक नदियों के 10 किमी के अन्दर 661601 पौध रोपित किये जायेगे। जनपद मे 1-7 जुलाई के मध्य जन्म लिये बच्चो के माता-पिता को ‘‘ ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट‘‘ के साथ एक पौध भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही सहजन भण्डारा कार्यक्रम मे 294 प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 2605 मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों मे 2-2 सहजन के पौध का वितरण किया रहा है । जनपद के विभिन्न विकास खण्डो मे वर्षाकालीन वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2025 के अन्तर्गत निर्धारित तिथियो को मा0 जनप्रतिनिधियों/विशिष्ट अतिथियों की उपथिति मे वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर पौध रोपित किये जायेगे।
बताया गया कि पौधो के रोपण की सूचना वन विभाग द्वारा प्राप्ति/संकलन के सम्बन्ध मे प्रक्रिया निर्धारित किया गया है। जिसमे विभागो की ग्राम पंचायतवार/नगर निकायवार रोपित पौधो की स्थलवार संकलित सूचना खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित करेगे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संकलित सूचना मुख्य विकास अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी सूचना अपने हस्ताक्षर से प्रभागीय निदेशक को प्रभागीय निदेशक द्वारा वन विभाग के पी0एम0एस0 पर आन लाईन अपलोड कराया जायेगा तत्पश्चात प्रभागीय निदेशक, मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्राप्त संकलित सूचना संरक्षित रखते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराते रहेगे। बताया कि वृक्षारोपण महाअभियान हेतु विभिन्न विभागो के नोडल अधिकारी नामित किये गये है तथा इसके लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम भी बनाये गये है।