
ललितपुर- श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय ललितपुर में हमारा विद्यालय दृ हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश चौधरी एवं प्राचार्य डॉक्टर जे० एस० तोमर की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि महाविद्यालय में हम अपनी शिक्षा के साथ साथ रोज़गार परक योजनाओं को भी पा सकते हैं हम अपने देश की सेवा के लिए तत्पर हो सकते हैं इसके साथ साथ हम अपने आने वाली जीवन में जो भी समस्या आएगी उनका रास्ता सुगम बनाने के लिए महाविद्यालय से जुड़कर हम अपनी अब इसकी सफलता के लिए नए निवेश स्थापित कर सकती है महाविद्यालय हमारे लिए मंदिर के समान होता है जिसमें कि हम हर तरीक़े से अपनी ऊंचाईयों को पा सकते है महाविद्यालय आप के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है जिसमें आपको भी अपना समझकर आगे बढ़ना है महाविद्यालय में इससे विभिन्न लैब कंप्यूटर कोर्स से जुड़कर आप आगे बढ़ सकते हैं महाविद्यालय आपके लिए तत्पर है आप महाविद्यालय को अपना समझ कर यह संकल्प लें कि महाविद्यालय में ऐसे सभी सुविधाओं का भरपूर सहयोग लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ाएंगे एवं महाविद्यालय को भी अपना सर्वस्व प्रदान करेंगे । प्राचार्य डॉक्टर तोमर ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि अपने जीवन को सुगम बनाने के लिए महाविद्यालय में प्रत्येक दिन ज्ञान का अर्जन करने आना होगा । आई. क्यूं. ए. सी. के प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपने आस – पास तथा महाविद्यालय को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के साथ -साथ शैक्षिक वातावरण बनाये रखने को कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार से हम अपने घर के मंदिर में पूजा करते है वैसे ही महाविद्यालय को एक मंदिर ही समझना होगा। कार्यक्रम के समय महाविद्यालय के मल्टीपर्पस हॉल में विद्यार्थियों को “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” की शपथ दिलाई गई।
इस शुभ अवसर पर श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय के शिक्षक , कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।
इस शुभ अवसर पर श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय के शिक्षक , कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।