October 18, 2024
9

कांधला। प्रदेश मे सरकार बनने के बाद सीएम योगी का अवैध कब्जों को लेकर सख्त आदेश हैं। लेकिन इसके बावजूद भी भू माफियों के हौसले इतने बुलंद है की भूमाफिया जमीनों को ताल ठोक कर अपना निवाला बना रहे हैं। उन्हें योगी सरकार का बिलकुल भी भय नहीं है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश के अंदर से भू माफिया या तो माफिया गिरी छोड़ दे या फिर देश छोड़ दें। वहीं इसी मामले पर गौर तलब करते हुए पूर्व सभासद ने तालाब भूमि से अवैध कब्जे व अवैध बुनियाद हटवाने के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी जनपद शामली को शिकायती पत्र सौंपते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग करने की गुहार लगाई है। बताया जाता है। कि यह तालाब कस्बे के मोहल्ला मौलानान स्थित है। जिसकी खसरा संख्या 4789 के अंदर हुदुद नगर पालिका परिषद कांधला में आती है। शिकायतकर्ता ने इस तालाब की सुरक्षा हेतु कई वर्षों से प्रयत्न करते हुए प्रयासरत है एवं राजस्व कर्मियों ने नगर के दबंग भूमियों से 60 गांठ करते हुए सरकारी अभिलेखों में उक्त तालाब भूमि के अलग-अलग भाग दर्शाकर उनमें युक्त भूमाफियाओं का अवैध रूप से श्रेणी 10 के अंतर्गत दर्ज कर दिया है। भूमाफियाओं ने तालाब भूमि का एक दूसरे के पक्ष में अवैध रूप से बैनामा करके उसमें प्लॉटिंग शुरू कर दी है। बताया जाता है कि एक कथित मौलाना ने तालाब भूमि के बड़े भाग पर अवैध मदरसे बनाने हेतु बुनियाद भरकर दिवारी कायम कर दी है। भूमाफियाओं ने राज्यसभा कर्मियों से मिलकर पूरे तालाब का मूल स्वरूप बदल डाला है। यह सभी जानकारी शिकायती पत्र देते हुए पूर्व सभासद मुशर्रफ हसन मोहल्ला मौलानान ने प्रशासन से गुहार लगाई है। कि सत्यपुष्टि जांच कर अवैध कब्जा करने वालों के ऊपर शक्ति कानूनी कार्यवाही की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *