
प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों की आम सभा की बैठक विश्वविद्यालय के तिलक सभागार में संपन्न हुई जिसमें शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक में शिक्षक संघ की कार्यकारणी का सर्वसम्मत चयन किया गया।अध्यक्ष के रूप में हिन्दी विभाग के आचार्य प्रो. राजेश कुमार गर्ग महामंत्री के रूप में गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान के समन्वयक डॉ.अविनाश कुमार श्रीवास्तव का सर्वसम्मति से चयन किया गया।कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में विधि संकाय के डॉ.नवीन प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष के रूप में बॉटनी विभाग के डॉ.प्रतीक श्रीवास्तव और प्रेस सचिव के रूप में प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ. अतुल नारायण सिंह को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।संयुक्त मंत्री पद पर डॉ. अमित सिंह और डॉ. मीनाक्षी जोशी को चुना गया जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में प्रो.आर. एस.सिंह का चुनाव किया गया। इसके अलावा कार्यालय मंत्री पद के लिए डॉ.उत्तम सिंह को सर्वसम्मति से चुना किया गया।आम सभा में मौजूद सभी शिक्षकों ने नई कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि यह टीम शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और उनकी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुँचाने में प्रभावी भूमिका निभाएगी। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सभा को धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि वे शिक्षकों के अधिकारों और मांगों के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे तथा शिक्षकों के हितों की रक्षा और अकादमिक सुधार को प्राथमिकता दी जाएगी। महामंत्री ने बताया कि आगामी योजनाओं के तहत, शिक्षक संघ शीघ्र ही प्रशासन से वार्ता करके पाँच एडवांस इंक्रीमेंट वेतन वृद्धि, शिक्षकों की पदोन्नति शिक्षक आवास शोध एवं शिक्षण संसाधनों के विकास से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगा। सभा के अंत में सभी शिक्षकों ने आपसी एकता और सहयोग को बनाए रखने पर जोर दिया और इस निर्णय को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश के सशक्तीकरण के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया।आम सभा की बैठक की अध्यक्षता प्रो०हर्ष कुमार अध्यक्ष प्राचीन इतिहास विभाग एवं संचालन प्रो०राकेश सिंह हिन्दी विभाग ने किया।