नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के द्वारा यादव शौर्य दिवस मनाया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि 18 नवंबर 1962 भारत-चीन रेजांगला युद्ध 114 वीर अहीर जवानों के शौर्य पराक्रम, शहादत व बलिदान के सम्मान में और भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन के लिए आज हम यहां पर पहुंचे हुए हैं। हम आज यादव शौर्य दिवस मना रहे हैं। हमने आज अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौपा है और मांग की है कि सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन रामचंद्र यादव व हवलदार निहाल सिंह यादव (1962 युद्ध के हीरो) और विशेष अतिथि के रूप में नीरू यादव सरपंच, पूनम यादव, टी सी राव के अलावा मनीष यादव, सागर यादव, राजबहादुर यादव, प्रवीण यादव, पारस यादव, रास बिहारी मंडल, जीडी यादव, आरएस यादव, आरबी यादव, अभय यादव, उमाशंकर यादव, हेमंत, जितेंद्र यादव, विजय यादव, प्रमोद यादव, वासुदेव यादव, अर्जुन यादव, धर्मराज यादव, संजय यादव, राम अवध यादव, हरी लाल यादव, शिशुपाल यादव, रमेश यादव सहित हजारों की संख्या में लोग यहां पर मौजूद रहे।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि जब अन्य समाज की रेजीमेंट बनी हुई है तो सरकार को हमारी रेजीमेंट बनाने में क्यों परेशानी आ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सेना के अंदर अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए। नहीं तो यादव मिलकर एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगा।