जनपद अलीगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी का पद सभालते ही पत्रकार वार्ता मैं बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संचालन प्राथमिकता है कुछ नया करने के लिए भी समर्पित समाज के निर्धन गरीब असहाय विधवा वृद्ध जन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्रों तक शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य करेगी मन मे पहले से ही समाज की सेवा करने के विचार आते रहते थे उन्हें पूरा करने के लिए ऊपर वाले ने भेजा है नोकरी से फल N,G,O. मे कार्य करने से समाज के प्रति कुछ करने की मन मे उत्कंठा थी वह परमात्मा ने करने के लिए समाज कल्याण अधिकारी के पद पर रहते हुए ईमानदारी से सेवा करूंगी विभाग द्वारा वृद्ध जन के लिए पेंशन योजना का लाभ पात्र को मिलेगा विधवा महिला को पेंशन योजना का पात्र के लिए गरीब विकलांग मजदूर छात्रों के लिए सरकार की योनाओ मैं गरीब बेटियो बहनों की शादी योजना सभी के लिए है जाती धर्म से कोई भेद भाव नही पात्र पात्र है समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रों के लिए प्रक्षिण केंद्र संचालित किया हुआ है कोचिंग करने वाले छात्रों को छात्रावास की व्यवस्था को और आधुनिक बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा जनपद अलीगढ़ मे कस्बा छर्रा मे बुद्धा आश्रम सरकार द्वारा अनुदानित योजना पर संचालित है जहां वृद्ध जन रहते है जिनका पूरा प्रबंध सरकार द्वारा किया जाता है खाना पीना दवा वस्त्र रहने के लिए रूम आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की जारही है जिसमे 95 महिला पुरुष रहते है सभी के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था की जा रही है तेल साबुन कपड़े आदि सब कुछ दिया जा रहा है यह समाज सेवा का बहुत अच्छा मोका है जरूरत पड़ने हर समय समाज के लिए तत्पर है आपने मात्र 30 वर्ष की उम्र मे यह मुकाम हासिल। किया है आप दिल्ली विश्व विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है आप2022बैच की अधिकारी है आप साधारण परिवार से है पिता प्राइवेट जॉब करते है अधिक जानकारी के लिए फोन से बात करनी चाही लेकिन फोन रिसीव न होने के कारण विशेष नही