देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिश्रा के आवास पर जाकर अजय राय ने व्यक्त की संवेदना

लखनऊ : देश की राजधानी दिल्ली में दो दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिश्रा जी के आवास ग्राम गणेशपुर मजरा जनपद श्रावस्ती पहुंचकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की है।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस तरह की कायराना हरकत की पूरा देश आलोचना करता है और ऐस आंतकियों के लिए कठोर से कठोर सजा की मांग करता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई यह आतंकी घटना कहीं ना कहीं सुरक्षा और खूफिया तंत्र पर सवाल खड़ा करती है।
श्री राय ने कहा कि आए दिन कोई ना कोई आतंकी घटना देश के किसी ना किसी कोने में हो रही हैं, अभी कुछ दिनों पूर्व उच्च सुरक्षा क्षेत्र पहलगाम में पर्यटकों की हुई निर्मम हत्या का घाव अभी भरा भी नहीं था कि दिल्ली में पुनः एक बार आतंकी घटना में देश के निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि इन आतंकी घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह जी को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री राय ने मीडिया के समक्ष मांग करते हुए कहा कि आतंकी हमले में मारे गए स्व0 दिनेश मिश्रा जी के परिजनों को 50 लाख रूपये की त्वरित आर्थिक सहायता एवं परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू, निवर्तमान प्रदेश महासचिव अरशद खुर्शीद, मुकेश बहादुर सिंह, अब्दुल्ला शेर खान सहित जनपद श्रावस्ती के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button