
पचपेड़वा (बलरामपुर)/मदरसों में वार्षिक छुट्टी के पश्चात शिक्षण कार्य प्रारंभ होते ही छात्र एवं छात्राओं का प्रवेश प्रारंभ हो गया है । स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के मदरसा गरीब नवाज बरगदवा सैफ में छात्रों का नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गया है। संस्था के उप प्रबंधक सलमान सिद्दीकी ने बताया मदरसे में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण रूप से निःशुल्क है। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने बच्चों का प्रवेश मदरसे में कराएं जिससे उनका बच्चा अनेकों भाषा का ज्ञान हासिल करके विदेश में भी अपना सफल जीवन यापन कर सके। सलमान सिद्दीकी ने बताया कि उपरोक्त मदरसे में प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की पूर्ण व्यवस्था है मदरसे में हॉस्टल की उत्तम व्यवस्था है छात्र हास्टल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं शिक्षकों द्वारा बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हिंदी, उर्दू, इंग्लिश, अरबी, फारसी के साथ ही गणित, विज्ञान, भूगोल, इतिहास, कंप्यूटर जैसी महत्वपूर्ण शिक्षा भी दिलाई जाती है उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यहां मध्यान भोजन की व्यवस्था उपलब्ध है जो छात्र-छात्राओं को मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दी जाती है।