November 21, 2024
images (10)

आईटीआई में प्रवेश हेतु 10 जुलाई तक किए जा सकते हैं आनलाइन आवेदन

बहराइच। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच के प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवासतव ने बताया कि माह अगस्त 2023 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में एनसीवीटी एवं एससीवीटी पाठ्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चयन/प्रवेश की आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 जून से 10 जुलाई 2023 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट एससीवीटीयूपी डाट इन पर आनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में सम्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में क्रमशः एक एवं दो वर्षीय इंजीनियरिंग/नान इंजीनियरिंग व्यवसायों हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अलग-अलग व्यवसायों के निर्धारित शैक्षित योग्यता कक्षा 08 एवं हाई स्कूल उत्तीर्ण है। सामान्य एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए रू. 250=00 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रू. 150=00 आवेदन शुल्क देय होगा।
प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नानपारा रोड बहराइच में दो वर्षीय इंजीनियरिंग व्यवसाय अन्तर्गत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मैके. आरएसी, डीएमसी, मैके0 मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, मशीनिष्ट, एक वर्षीय इंजीनियंरिग व्यवसाय अन्तर्गत मैकेनिक डीजल इंजन एवं वेल्डर, एक वर्षीय नान इंजीनियरिंग व्यवसाय हेतु आशुलिपि हिन्दी, तथा महिलाओं हेतु कास्मेटालॉजी एवं स्वीइंग टेक्नालॉजी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नानपारा-104, लखैया कला, नानपारा, बहराइच अन्तर्गत दो वर्षीय इंजीनियरिंग व्यवसाय के तहत इलेक्ट्रीशियन एवं इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, एक वर्षीय नान इंजीनियरिंग व्यवसाय हेतु आशुलिपि हिन्दी, स्वीइंग टेक्नालॉजी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेहुवा मसंूर महसी, बहराइच में दो वर्षीय इंजीनियरिंग व्यवसाय अन्तर्गत इलेक्ट्रीशियन, मैके. आरएसी, मैकेनिक, कन्ज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स, ड्राफ्टसमैन मैकेनिक, पेन्टर जनरल, इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी, एक वर्षीय इंजीनियरिंग  कोपा, कास्मेटालॉजी, ड्रेस मैकिंग एवं फैशन टेक्नालॉजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *