गाजीपुर – जन समस्याओं के समाधान हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम मुहम्मदाबाद तहसील में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान 163 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिले की सभी तहसीलों से कुल 474 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मात्र 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए गए।:मुहम्मदाबाद: 163 शिकायतें, 5 का निस्तारण,जखनियां: 107 शिकायतें, 5 का निस्तारण।जमानियां: 26 शिकायतें, 2 का निस्तारण।सदर: 52 शिकायतें, 2 का निस्तारण।कासिमाबाद: 44 शिकायतें, 2 का निस्तारण।सेवराई: 23 शिकायतें, 2 का निस्तारण।सैदपुर: 59 शिकायतें, 6 का निस्तारण।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण तय समयसीमा में किया जाए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों को भी प्राथमिकता से निपटाने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, डीएफओ, उपजिलाधिकारी मनोज पाठक, परियोजना निदेशक राजेश यादव, क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को त्वरित समाधान प्रदान करना है। हालांकि, मौके पर निस्तारण का प्रतिशत कम रहने से इस दिशा में और प्रयासों की आवश्यकता नजर आ रही है।