गौ आश्रय केंद्र बेलहरा में मर रहे पशु प्रशासन मौन
गाजीपुर । भीषण ठंड में गौ आश्रय केंद्र बेलहरा में पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है लेकिन प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं जबकि गौ आश्रय केंद्र की देखभाल के लिए सचिव व प्रधान को जिम्मेदारी दी गई है जिसमें प्रत्येक पशु को खाने सहित रहने के लिए शासन द्वारा पैसा भी दिया जाता है फिर भी प्रधान सहित सरकारी कर्मचारियों की अपेक्षा के चलते निराश्रय पशु मर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर पशुओं की सही देखभाल की जाती तो कोई पशु नहीं मरते अगर इसी तरह पशु मरते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं की गांव में अन्य संक्रामक बीमारियां फैलने लगेगी गौ आश्रय केंद्र पर पशुओं के मरने के बाद उन्हें वहीं बाहर खुले में फेंक दिया जा रहा है जिसे जानवर नोच नोच कर खा रहे हैं यह नजारा देखकर लोगों की रूह काप जा रही है और शासन प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं कि इस तरह तड़प तड़प के मरने से अच्छा था कि उन्हें उनकी बलि ही दे जाती इस बारे में गांव के सचिव नवीन श्रीवास्तव से पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने पता किया है वहां कोई पशु नहीं मर रहे हैं लोग गलत जानकारी दे रहे हैं वही एडिओ पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ पशु चिकित्साधिकारी जखनिया से पूछने पर उन्होंने कहा कि वहां की हालत ठीक नहीं है वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।