October 23, 2024
2

भदोही। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह हत्याकांड के घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को पहुंचे। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर गांव में स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की मंगलवार को सुबह के समय लगभग 9 बजे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा कार से विद्यालय जाते समय गाड़ी को रोकवाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश भाग गए थे। हालांकि मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पांच टीमें गठित की गई है। जिनके द्वारा घटना के संबंध में हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रिंसिपल के पोस्टमार्टम का रिपोर्ट भी आ गया है। जिसमें उनके सीने के पास तीन गोलियां लगने की पुष्टि हुई है। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने भदोही में पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जहां के योगेंद्र बहादुर सिंह प्रिंसिपल थे। उसके बाद एडीजी वाराणसी जोन ने पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह
प्रधानाचार्य श्री इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज की गोली मारकर हत्या की घटना से संबंधित घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए उनके द्वारा एसपी सहित गठित पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *