बलरामपुर/ “मिशन शक्ति” फेज (4.0) के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव ने थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत एम एल के महिला छात्रावास के पास पिंक बूथ का उद्घाटन किया
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रावास के सामने पिंक बूथ होने व पिंक बूथ पर महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थित होने से एम एल के कालेज के लगभग 4000 से ज्यादा छात्राएं व अन्य कोचिंग सेन्टरों पर अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा एवं तत्काल कानूनी सहायता मिल सकेगी व महाविद्यालय के आसपास पुलिस की दृश्यता भी बढ़ जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक राकेश कुमार सिंह व एम0एल0के पी0जी0 कालेज के प्राचार्य अध्यापक गण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहै।