ललितपुर- आलोक कुमार पाराशर, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के निर्देशानुसार यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पडिंत दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाआश्रम, ललितपुर, में औचक निरीक्षण किया गया। यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की विजिट में वृद्ध पुरूष/महिला कक्षों, भोजन-शाला का निरीक्षण किया। वृद्धजनों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ वृद्ध जनों ने स्वास्थ्य हेतु मेडीकल कैम्प की मांग की जिससे सभी वृद्धजनों का मेडीकल चेक अप हो सकें। उक्त के संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी को अन्दर सप्ताह मेडीकल कैम्प आयोजित कराने हेतु पत्राचार किया गया तथा कुछ वृद्धजनों ने अलाव की मांग की गयी। प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि अलाव हेतु नगर पालिका से पत्राचार किया गया जल्द ही लकडिया उपलब्ध हो जायेगी। भोजनशाला में साफ-सफाई पायी गयी तथा मीनू के अनुसार राजमा की सब्जी चावल रोटी की परौसी गयी।
पडिंत दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाआश्रम, ललितपुर की विजिट के दौरान मनीष पाठक, केयरटेकर/प्रबन्धक, स्नेहलता निगम सेवादार, रूपेश, अजय बहादुर , श्रीमती ज्योति, श्रीमती शमा बानो नर्स, श्रीमती उर्मिला सहायक रसोईया, श्रीमती सुनीता रसोईया एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर , विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।