ललितपुर – भाजपा के झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी पं अनुराग शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील को लेकर नगर के रामनगर, बंशीपुरा, इलाइट चौराहा, वसंत विहार कॉलोनी, नई कॉलोनी, गल्ला मंडी, तालाबपुरा, डोंड़ा घाट,वैंक कालौनी , सिविल लाइन, चादमारी पर घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर 20 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां को गिनाया।उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास के पंख लगे हैं जिससे विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सड़क योजना के तहत सारे देश के साथ साथ,झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र में भी सड़कों के जाल बिछाए हैं। जिससे आम जनता को आवागमन में सुविधा हुई है।भीषण कोरोना महामारी के समय सरकार द्वारा आम जनता की मदद हेतु सरकार ने बहुत काम किया और देश में ही स्वदेशी वैक्सीन बना कर सभी भारतीयों लाभान्वित किया गया। एवं भारत में बनाई गई वैक्सीन को विदेश में भी निर्यात किया गया जिससे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख वनी है। इसी विकास की गति को बनाए रखने के लिए आगामी लोकसभा में मतदान कर फिर से कमल खिलाएं और माननीय मोदी जी के हाथ मजबूत करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी, नगर मंडल प्रभारी प्रदीप चौबे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला,महेश श्रीवास्तव, महरौनी विधानसभा संयोजक हरीराम निरंजन, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड , पूर्व विधायक रमेश कुमार कुशवाहा , जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला मंत्री गौरव चौधरी,नीरज जैन गौना, अरविंद सिंघई ,सन्तोष कुशवाहा,ब्रजेन्द्र राजपूत,सह जिला मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसोदिया,जिम्मी जैन, डॉ0 दीपक चौबे, , जिला कार्यालय मंत्री संदीप सिंह बुंदेला, रमेश नझाई, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश लिटोरिया,गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, नगर महामंत्री दीपक पाराशर,रुपेश साहू, रवि साहू, नगर मीडिया प्रभारी गोल्डी राजपूत, नगर उपाध्यक्ष दीपक वैध,भगत राठौड़, रानू तिवारी नगर मंत्रीगण मनीष बजाज, अर्चना राजपूत, रामरति रैकवार, धर्मेंद्र राजपूत, अभिषेक सोनी, नगर कोषाध्यक्ष राजेश डोडवानी,रामबाबू राजपूत,नीलम सोनी, राजा जहां, आशीष हुण्डैत, किंजल्क हुड्डैत,डा अविनाश देशमुख, गजेन्द्र राजपूत, अनुराग शैलू,
गब्बर अहिरवार, रामसिंह यादव, राहुल मोदी,
, अमरदीप पार्षद, तेजस्व श्रीवास्तव, राजकुमार नामदेव,नितिन पंथ, अवधेश शर्मा, रोहन राजपूत, बाबा कुरैशी, शिवम पाराशर,राकेश कुशवाहा,कल्लन कुशवाहा,मनोज खटीक,जगभान लोधी, बन्टू सनातनी, कमलेश सेन, वैभव गुप्ता, बद्री पाठक, रामकोटि तिवारी, अशोक कुशवाहा,सचिन साहू उपस्थित रहे