
आजमगढ़/सरायमीर थाना पर 29 नवम्बर पत्र दिये कि वादी मुकदमा की पुत्री उम्र 16 वर्ष शौच के लिए गयी थी कि विपक्षी लाल बहादुर बनवासी पुत्र बेचन बनवासी द्वारा छेड़खानी की गयी व शोर करने पर गाली देते हुए भाग गया, । उ0नि0 अखिलेश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त लाल बहादुर बनवासी पुत्र बेचन बनवासी सा0 रंगडीह, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को सुतरीगंज के पास से समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।