November 23, 2024
v

बैरिया थाने की पुलिस ने दिवाली को दीवाली से पहले शराब तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है। 6 मोटर साईकिल 01 बिना नम्बर प्लेट से गैर प्रान्त के लिए तस्करी की जा रही 17 बोरियों में 102 पेटी 8PM फ्रूटी कुल 881.28 ली0 (कीमत लगभग 5,87,520/- रु0) अवैध शऱाब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बकुलहा नई बस्ती मे स्थिति प्रमीला सिंह की अंग्रेजी शराब की गोदाम से 50 मी0 पहले उनकी गोदाम से आती हुई 6 मोटर साइकिले पुलिस को दिखायी दी टीम द्वारा सन्दिग्ध लगने पर उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर सभी लोग गाड़ी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे उनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त राहुल कुमार पासवान पुत्र ददन पासवान निवासी मठ योगेन्द्र गिरी बैरिया को पकड़ लिया गया शेष व्यक्ति झाड़ी व अँधेरे का लाभ उठाते हुए खेत की तरफ भाग गए पकड़े गये व्यक्ति को गिरी हुई मोटर साईकिलो के पास लाकर देखा गया तो 5 मोटर साईकिलो पर 03-03 बोरी व एक मोटरसाईकिल पर 2 बोरी बंधी हुई पायी गयी प्रत्येक बोरी को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक बोरी मे 06-06 पेटी प्रत्येक पेटी में 48, 8 PM फ्रुटी प्रत्येक 180 ML (कुल 881.28 ली0) बरामद की गयी पूछताछ अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे साथ के दीपक कुमार सिंह पुत्र सनतन सिंह नि0 भवन टोला थाना बैरिया जनपद बलिया मणिभूषण सिंह पुत्र अज्ञात नि0 मठ योगेन्द्र गिरी थाना बैरिया जनपद बलिया,अमित सिंह पुत्र अज्ञात निवासी सोनवरसा थाना बैरिया जनपद बलिया,निखिल उपाध्याय पुत्र अज्ञात नि0 सोनवरसा थाना बैरिया जनपद बलिया एक व्यक्ति जिसका नाम पता नही मालूम हम सब मिलकर बकुलहा स्थित प्रमीला सिंह के गोदाम से प्रमीला सिंह व उनके सेल्समैन पंकज कुमार व ऋषि कुमार गौड़ की मिली भगत से हम लोगो को शराब उपलब्ध कराया जाता है जिसको हम व हमारे साथी मोटरसाइकिल से लादकर नदी के किनारे इकट्ठा करके फिर नाव के सहारे दूसरे राज्य बिहार ले जाकर दोगुने मूल्य पर बेचते हैं जो रुपया मिलता है आपस मे बांट लिया जाता है बरामद मोटरसइकिलो को e-चालान ऐप से अन्तर्गत धारा 207 mv Act मे सीज किया गया उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर अभियुक्तो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *