आस्था स्पेशल ट्रेन का ललितपुर जंक्शन पर हो ठहराव – डॉक्टर पस्तोर
ललितपुर- बजरंग सेना जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया जिसमे रेल मंत्रालय भारत सरकार को संबोधित करते हुए बताया गया कि इंदौर जंक्शन से अयोध्या धाम के लिए एक विशेष आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं जो ललितपुर जंक्शन से होकर गुजरती हे लेकिन इस ट्रेन का ठहराव ललितपुर जंक्शन पर नहीं। किया गया हे जिससे समूचे जिलेवासी इस ट्रेन में यात्रा करने से वंचित हो रहे हे ज्ञापन के मध्यम रेल मंत्री को बताया गया की राम मंदिर आन्दोलन में ललितपुर जिले से लाखों की संख्या में कार सेवकों ने हिस्सा लिया था हजारों परिबारो ने अपनी भूमिका निभाई थी ज्ञापन मे बताता गया इस जिले से हजारों की संख्या में साधू संत अयोध्या जाते हे कई वृद्ध पुरूष एवम महिलाए अपने परिवार सहित दर्शन के लिऐ जाते हे पर ललितपुर जंक्शन से सिर्फ एक ही ट्रेन होने के का कारण आम जन मानस को बड़ी ही दुविधा सामना करना पड़ता हे अतः माननीय रेल मंत्री जी से अनुरोध किया गया की इस विशेष ट्रेन का ठहराब ललितपुर जंक्शन पर किया जाए अगर रेल मंत्रालय द्वारा इस विशेष ट्रेन का स्टॉपेज नही किया गया तो बजरंग सेना संगठन द्वारा समूचे देश में आमरण अनशन और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी भारत सरकार रेल मंत्रालय की होगी ज्ञापन में जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना तिवारी,चंदन सिंह अहिरवार जिला प्रभारी,अजय सिंह बुंदेला जिला सुरक्षा प्रभारी, आदेश तिवारी जिला सह संयोजक, दीपक नायक जिला सह प्रभारी, आदर्श दुबे नगर महासचिव,आशीष पुरोहित लंबरदार तहसील अध्यक्ष बार,संजय सिंह लोधी जिला मंत्री,आयुष नायक जिला संगठन मंत्री,उपासना पाठक जिला महासचिव, दिव्या श्रीवास्तव नगर महासचिव,सुनीता सोनी नगर सचिव,सुहानी गोस्वामी नगर उपाध्यक्ष, पुस्पेंद्र राजपूत,समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे