भदोही। जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम को लेकर तैयारी जोरों पर है। सरकारे मदीना स.की आमद-आमद की धूम गलियों से लेकर बाजारों में मची हुई है। गलियों से लेकर बाज़ारो तक सब्ज़ रंग का परचम लहरा रहा है। लोग मस्जिदों से लेकर अपने-अपने घरों पर सब्ज़ झंडा लगा कर नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम की आमद-आमद की खुशियां मनाने की तैयारी कर रहे है। नगर में ईद मिलादुन्नबी मनाने की धूम है मुस्लिम मोहल्लों में शान से इस्लामी परचम लहरा रहे है। जिसके चलते इस्लामी परचम की बिक्री काफी तेज हो गई है। हर मुहल्लों में गुम्बदे खजरा व काबा शरीफ का नक़्श उकेरा जा रहा है जिसे मुहल्लों को सजाने का काम किया जा रहा है तथा हर मुहल्लों में कुमकमो से सजावट की जा रही है।
रबीउल अव्वल शरीफ की शुरुआत चांद दिखने पर हो गई है। 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। वही रबीउल अव्वल माह की शुरुआत के साथ ही प्रतिदिन जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। नगर के विभिन्न मोहल्लों में प्रतिदिन मदनी मुन्नों द्वारा जुलूसे आका स. निकाला जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में नन्हे-नन्हे मदनी मुन्ने शिरकत कर रहे है। सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा के नारे से समुचा नगर गुंज रहा है।