सासनी। गांव घना में अजगर देख कर ग्रामीणों में खलबली मच गई। अजगर से बचने के लिए लोग अनेकों प्रयास करने लगे। मगर तभी जीव जंतुओं से प्रेम रखने वाले एक व्यक्ति ने जब इसकी सूचना बजरंगियों को दी तो बजरंगदल जिला संयोजक मोहित गौड अपने सहयोगियों के साथ गांव घना पहुंचे और अजगर पकडवाकर वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव घना में जैसे ही लोगों ने अजगर सर्प को देखा तो वहां खलबली मच गई। ग्रामीण अजगर से बचने के लिए लाठी डंडे निकाल लाए। मगर तभी कुछ लोगों ने लाठी डंडे वाले लोगों को रोक दिया और बजरंग दल संयोजक मोहित गौड को फोन पर गांव में अजगर निकलने की सूचना दी तो वह अपनी सेना के साथ गांव घना पहुंच गये और अजगर की घेराबंदी करते हुए वन विभाग अधिकारियों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने बजरंगियों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया और एक बोरे में भरकर वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ ले गये। बजरंगियों ने बताया कि अजगर किसी नुकीली झाडी या तार से घायल हो गया था। जिसका उपचार के लिए भी वन विभाग के कर्मचारियों को बताया कहा गया। इस दौरान ग्राम वासियों के पूर्ण सहयोग के साथ अभिषेक पंडित, सत्यवीर सिंह, नरेंद्रकुमार, राजीव उपाध्याय, त्रिशांत शर्मा, परवेज खान, मनोज, नितिन, रोशन सक्सेना, विष्णु पंडित आदि लोग मौजूद थे।