शासन आदेश के बावजूद भी गोड़ समाज का नहीं बन रहा प्रमाण पत्र
गाजीपुर/जखनिया: जाति प्रमाण पत्र को लेकर करीबन एक महीने से गोड़ समाज तहसील का
काट रहे चक्कर लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हो रहे है। तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर ने बताया कि हमारे समाज के लोग आए दिन तहसील में जाकर के लिए मिल रहे हैं लेकिन अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं हालांकि सुप्रीम कोर्ट से लेकर के योगी आदित्यनाथ तक आदेश पारित कर दिया गया है उसके बावजूद भी तहसील के अधिकारी व कर्मचारी हम लोगों के प्रमाण पत्र को लेकर आनाकानी कर रहे हैंतहसील अध्यक्ष नंदकिशोर ने यह भी बताया कि कई बार तहसीलदार जखनिया से बात हुई तो उन्होंने कहा कि नेपाल को आदेश कर दिया गया है लेकिन जब लेखपालों से पूछा जाता है तो वह कोई न कोई कार्य बात कर मामले को टाल देते हैं इस तरह से करते-करते हम लोग करीबन 4 महीने से तहसील का चक्कर काट रहे हैं हालांकि जिला अधिकारी गाजीपुर को भी हम अपनी बातें पत्र के द्वारा बता चुके हैं जिलाधिकारी गाजीपुर ने भी तुरंत बनाने का आदेश दिया लेकिन फिर भी तहसील अधिकारी उनके भी बातों को अनसुनी कर रहे हैं। गॉड महासभा के तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर ने कहा कि जब डीएम महोदय और एसडीएम व तहसीलदार की बातों को लेखपाल अनसुनी कर रहे हैं।तो आखिर हम कहां जाएं अब आखरी रास्ता हम लोगों के लिए धरना प्रदर्शन है।अगर हमारा जाति प्रमाण पत्र को नहीं जारी किया गया तो।
गोड़ समाज के लोग बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।इस मौके पर गोड़ समाज के प्रदीप गोड़ कोषा अध्यक्ष,सतीश गोड़, पप्पू, कुमार,धर्मेंद्र,प्रसाद,प्रवीण, रोहित,सुनील, विकास सत्येंद्र सूरज मुकेश,लालचंद गोड़ आदि लोग मौजूद रहे।