October 26, 2024
Screenshot_2023-12-23-17-23-01-30_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4
सरकार के अरमानों पर पानी फेर रही हरपालपुर की स्वाती गैस एजेंसी
ई केवाईसी के नाम पर लाभार्थियों को लगाया जा रहा जमकर चूना
 पीड़ित महिला ने एजेंसी कर्मचारियों द्वारा ई केवाईसी के नाम पर 390 रुपए वसूलने का लगाया आरोप
पहल टुडे  जिला संवाददाता/विमलेश गौतम , हरदोई जनपद के हरपालपुर क्षेत्र में स्थित एचपी कंपनी की स्वाती गैस एजेंसी के  मलिक व एरिया मैनेजर की साठ गांठ से कर्मचारियों द्वारा की केवाईसी के नाम पर 390 की वसूली की जा रही है। जबकि सरकार द्वारा फ्री ई केवाईसी करने का आदेश दिया गया। लेकिन एजेंसी मलिक व मैनेजर के ऊपर जनता द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं । लाभार्थियों कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को फ्री सिलेंडर त्योहार पर देने की बात कही गई थी। जिसमें आदेश दिया गया था कि सभी लाभार्थियों का ई केवाईसी होना अनिवार्य है। लेकिन सरकार भले ही कितना भी प्रयास कर ले।लेकिन एजेंसी मालिकों द्वारा लगातार अंडर वेटेड सिलेंडर, मानक विहीन  चूल्हा व अवैध वसूली  लाभार्थियों से की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *