November 21, 2024
IMG-20240106-WA0146
हरि बाबा शोभायात्रा पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत
सिरौली। साल के प्रथम शनिवार को सिरौली में श्री हरि बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवाओं ने भगवान श्री राम के भजनों पर जमकर डांस किया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी नगर सिरौली श्री श्री 1008 श्री हरि बाबा की भव्य शोभा यात्रा हरि बाबा आश्रम से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्गो से होती हुई सिरौली के मोहल्ला साहूकारा श्री धाम गंगा मंदिर पर पहुंची। शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प बरसाकर भव्य स्वागत हुआ इस दौरान नगर वासियों ने आरती उतार कर हरि बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रसाद वितरित किया। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में हरि बाबा का स्वरूप लोगों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें खाटू श्याम जी की सुंदर स्वरूप को दिखाया गया। बैंड बाजा और डीजे पर थिरकते हुए युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। बता दें कि इस बार हरी बाबा की शोभायात्रा में एक हजार से ज्यादा श्रद्धालुगण शामिल रहे। कड़ाके की ठंड में भी युवाओं ने सुंदर-सुंदर भजनों पर खूब डांस किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर सिरौली की लाइट को कटवा दिया गया। शोभा यात्रा में थाना सिरौली प्रभारी राजेश कुमार अपनी पूरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । श्री धाम गंगा मंदिर पर पहुंचकर हरि बाबा की आरती उतार कर कार्यक्रम का समापन हुआ शोभायात्रा में प्रबंधक रवि दत्त पांडे, हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया,सचिन प्रताप सिंह,अशोक पांडे,सुरेश पांडे, बिट्टू पांडे, रामबाबू कोरी,रामू राजपूत,विदित गुप्ता, बंटी सिंह,रमन सिंह,रवि कश्यप,अतुल सिंह आदि श्रद्धालूगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *