October 25, 2024
IMG-20240104-WA0019
रावर्टसगंज नगर में बनेंगे पांच ओपेन जिम, रोड लाइट भी लगेंगे – रूबी प्रसाद
सोनभद्र। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पालिका परिषद सोनभद्र में नए विकास के रास्ते खुले हैं। नगर में ओपेन जिम के साथ ही रोड लाइट लगाने के साथ अन्य कार्य कराए जाएंगें। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन को धनराशि अवमुक्त हो गई है। जल्द ही काम शुरू होगा। बृहस्पतिवार को मीडिया से मुखातिब हाेते हुए उक्त जानकारी नगर पालिका परिषद चेयरमैन रबी प्रसाद ने दी। बताया कि, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करके नगर के विकास में सहयोग मांगी थी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सीएसआर मद से एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे नगर में पांच स्थानों पर ओपेन जिम स्थापित कराया जाएगा। नगर स्थित रामसरोवर तालाब के भींटे पर, डायट परिसर के पास, पुसौली मोहाल स्थित तालाब पर, शिवाजी स्टेडियम सहित पांच स्थान पर ओपेन जिम लगेगा। बताया कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श योजना के तहत नगर में रोड लाइट और इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा। बढ़ौली चौक से कचहरी तिराहा होते हुए महिला थाना तक तथा बढ़ौली चौक से मेन मार्केट होते हुए चंडी तिराहा तक सड़क के दोनों पटरी पर रोड लाइटें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही इंटरलॉकिंग व अन्य कार्य कराया जाएगा तथा नगर से जोड़ने वाली विस्तारित क्षेत्र की सड़कों पर लैंप लाइटें लगवाई जाएगी। लाइट लगवाने पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *