November 21, 2024
IMG-20240104-WA0057 (1)
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवामय मातृशक्तिया नगर मे निकालेंगी शोभायात्रा
0 राष्ट्र सेविका समिति की बहनो ने संघ कार्यालय पर बैठक कर तयं की रणनीति
फोटोसहित
मिर्जापुर।
राष्ट्र सेविका समिति की बैठक गुरूवार को नगर के दुर्गा बाजार स्थित केशव धाम संघ कार्यालय के सभागार मे बिनानी कॉलेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर डा. बीना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व 7 जनवरी को एक हजार से अधिक मातृशक्तियों द्वारा नगर मे भगवामय शोभा यात्रा निकालने पर रणनीति तय॔ की गयी।
        प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती माया पांडेय ने कहाकि शोभायात्रा बरियाघाट से दोपहर एक बजे निकलकर खजांची चौराहा, घंटाघर, सिटी कोतवाली से बसनही बाजार एवं त्रिमुहानी होते हुए नारघाट मा काली मंदिर पर पहुचकर संपन्न होगी।
      बिनानी कालेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर वीना सिंह ने कहाकि नगर की मातृशक्तियां भारी संख्या मे भव्य शोभायात्रा मे केसरिया-पीले परिधान मे हाथो मे जय श्री राम अंकित भगवा ध्वज लेकर नगर मे निकलकर नगरवासियो से अपील करेंगी कि वह अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान निकटस्थ मंदिरो पर पूर्वाह्न 11 बजे से एक बजे तक अनुष्ठान मे शामिल हो और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखें।
       विभाग प्रचारक प्रतोष जी ने कहाकि संघ विचार परिवार के बंधु भगिनी गांव-गांव मुहल्ला-मुहल्ला जनसंपर्क कर अयोध्या मे पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्र का वितरण कर रहे है। पाच सौ वर्षो बाद प्रभु राम अपने स्थान पर स्थापित हो रहे है, ऐसे मे सर्व हिन्दू समाज को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जीवंत और यादगार बनाना है। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की शाम घरो मे दीमालिका सजाना है।
       बैठक मे प्रमुख रूप से जिला संघचालक शरद चंद उपाध्याय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, सह जिला कार्यवाहिका नीलम जी, रीतू केसरी, डाली अग्रहरि, सुधा केसरवानी, सुमन जी, रिंकी मिश्रा, मंजूलता चौबे, भावना बरनवाल, उमा बरनवाल, दीपा ऊमर, नीरू श्रीवास्तव, सीता, मंजू जायसवाल, कविता, नीतू गुप्ता, पिंकी गुप्ता, जाह्नवी कसेरा, वर्षा वर्मा, निर्जला कसेरा, नीलमणि, भूमि कसेरा, पिंकी सिंह, किरन चौरसिया सहित अन्य मातृ शक्तिया शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *