पूजित अक्षत का राम भक्तों में किया गया वितरण
बुलंदशहर खानपुर क्षेत्र के गिनौरा नँगली गांव में अयोध्या से आए पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्र का भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वितरण किया गया।
अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक एवं अद्भुत बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के गांव गिनौरा नँगली में भारतीय किसान संघ के जिला युवा प्रमुख ठाकुर शिवकुमार गौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने कर घर घर जाकर पुजित अक्षत वितरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर लोगों में हर्षोल्लास एवं भगवान श्रीराम के प्रति अटूट श्रद्धा के साथ आस्था दिखी। लोग जय श्री राम के जयकारे भी लगा रहे थे। मौके पर लोगो को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पवित्र अयोध्या धाम से पुजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक एवं भगवान श्रीराम की तस्वीर देते हुए 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर घर में उत्सव के साथ साथ आस पास के मंदिरों में भजन कीर्तन, दीपोत्सव एवं प्रत्येक घरों में श्रीराम दीप प्रज्ज्वलित कर अपने आराध्य भगवान राम की पुजा आराधना कर प्रसाद वितरण करने का आग्रह जनसमूह से किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय संघ की महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । राम भक्तों की टोली में दो सौ से भी अधिक श्रीराम भक्त मौजूद रहे। इस अवसर पर कालीचरण, ठा० सुनील सिंह रामभूल शर्मा, अमित गुर्जर, त्रिलोक, राघव, मितलेश देवी, सपना, पूजा, अंशु, मंजू, पूनम, विमलेश, अनीता, विनोद देवी, पूर्व प्रधान फकीरचंद सहित काफी लोग मौजूद रहे।