October 26, 2024
bcf34cac-a1e4-473d-bbc5-477462374d5f
जन कल्याणकारी योजनाओं तथा उपभोक्ता फोरम,उपभोक्ताओं के अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

हरदोई राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के अध्यक्ष/जिला जज माननीय राजकुमार सिंह जी तथा सचिव/अपर जिला जज मननीय सुधाकर दुबे जी के आदेशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव/तहसीलदार अमित यादव जी  के निर्देशानुसार सर्वेश कुमार  लेखपाल की उपस्थिति व ग्राम प्रधान पति सुबोध कुमार यादव की अध्यक्षता मंे प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों के निस्तारण व नालसा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं तथा उपभोक्ता फोरम,उपभोक्ताओं के अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम सचिवालय पसनेर में किया गया स जिसमें लीगल एड क्लीनिक प्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि किसी भी तरह का दावा या अदालती कार्रवाई से पहले आप लोक अदालत में जाकर विवाद का अंतिम रूप से निपटारा करवा सकते हैं इसे प्री लिटिगेशन कहा जाता है। वैवाहिक विवादों आदि से संबंधित मामलों को मुकदमे दायर करने से पहले आपसी सुलह के आधार पर निस्तारित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जाती है उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  के द्वारा प्रत्येक जनपदों मे कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली स्।क्ब्ै स्थापित की गयी है जो जरूरत मंद लोगों को कानूनी सहायता प्रदान कर रही है तथा जन कल्याणकारी योजनाओं मे  उपभोक्ता फोरमं व उपभोकताओं के अधिकार  विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई शिविर में पंचायत सहायक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *