सतांव,रायबरेली* आज नए साल के अवसर पर सपा विधायक राहुल राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के सतांव विकासखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया तथा कन्याभोज में प्रसाद वितरित कर माताओं बहनों के साथ प्रसाद ग्रहण किया,सपा विधायक राहुल राजपूत ने बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर आधुनिक भारत के प्रमुख विधि नेता, समाज सुधारक थे वह दलितों के मसीहा,समाज सुधारक डॉ.भीम राव अम्बेडकर एक राष्ट्रीय नेता थे उन्होंने कई महत्व पूर्ण पुस्तके लिखीं सामाजिक भेद भाव विषमता का पग पग पर सामना करते हुए वे झुके नहीं उनके अध्ययन परिश्रम के बल पर उन्होंने अछूतो को नया जीवन व सम्मान दिया।डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर दलित वर्ग को सफलतापूर्वक जीने के लिए एक सुस्पष्ट मार्ग दिखाया डॉ.भीम राव अम्बेडकर अपने विरुद्ध होने वाले अत्याचार,शोषण,अन्याय तथा अपमान से संघर्ष करने की लोगों को शक्ति दी।सपा विधायक राहुल राजपूत ने बाबा भीम राव अंबेडकर पर माल्यार्पण करने के बाद दलितों पर हो रहे अत्याचार की गहरी निंदा करते हुए बताया आप लोग जागरूक बनो जिससे दलित समाज में हो रहे शोषण, अत्याचार को खत्म किया जा सके और लोगों से लड़ाई लड़ी जा सके, सपा विधायक राहुल राजपूत ने बाबा भीम राव अंबेडकर की जमकर प्रशंसा की उसके बाद कन्याभोज में प्रसाद वितरित कर माताओं बहनों के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया जिससे लोगों ने सपा विधायक राहुल राजपूत की जमकर प्रशंसा की और बताया ऐसे विधायक जी अगर हम लोगों के बीच मिलते जुलते रहेंगे और जागरूक करते रहेंगे तो हम लोग भी एक न एक दिन जागरूक हो जायेंगें,सपा विधायक राहुल राजपूत ने कहा बाबा साहब के संघर्षों के फल स्वरुप हम सभी को वोट रूपी अधिकार मिला जिसकी बदौलत हम सभी लोग आज देश में सम्मान का जीवन यापन कर पा रहे हैं, सपा विधायक राहुल राजपूत ने कार्यक्रम में आयोजित कन्या भोज में शमिल होकर अपने हाथों से प्रशाद ग्रहण किया